श्रीगंगानगर : खदान में गिरने से बाल-बाल बची 50 सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस, कार से टकराकर पेड़ में घुसी

By: Ankur Wed, 09 Dec 2020 5:54:12

श्रीगंगानगर : खदान में गिरने से बाल-बाल बची 50 सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस, कार से टकराकर पेड़ में घुसी

सड़क पर तेज रफ्तार कई लोगों की जान में आफत बनती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान में जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां दोपहर 12 बजे यहां तेज रफ्तार बस और कार की भीषण टक्कर हुई जिससे बस जाकर पेड़ में घुस गई। पेड़ कि वजह से बस खदान में गिरने से रह गई और 50 सवारियों की जान बच गई। हादसे में कुछ सवारियां जख्मी हुई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया। बाकी यात्रियों को दूसरी बसों से रवाना किया गया।

news,latest news,news in hindi,accident news,rajasthan,sri ganganagar ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, खबर हिंदी में, एक्सीडेंट न्यूज़, राजस्थान, श्रीगंगानगर

जानकारी के मुताबिक, हादसा हनुमानगढ़ मोड़ के पास हुआ। बस हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी। वहीं, कार हनुमानगढ़ से आ रही थी। दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी। इनमें आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित बस सड़क के बगल में पेड़ से जा टकराई। इससे वह खदान में पलटने से बच गई। वहीं, कार भी एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है। कार में सवार दो लोगों को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश, भागने के लिए छत से कूद गया

# जयपुर : पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति हुआ गिरफ्तार, लाश को बेड में छिपा हुआ था फरार

# मोदी कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, PM Wi-Fi को मिली मंजूरी

# राजस्थान : गांवों में भाजपा राज, अब तक पंचायत समितियों की 1990 और जिला परिषद की 353 सीटें जीतीं

# चिड़ियाघर में चार शेर हुए कोरोना संक्रमित, स्टाफ के दो सदस्य भी संक्रमण का शिकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com